लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधी को पकड़ने के दौरान पांच लोगो को हथियार समेत किया गिरफ्तार
JAMUI : लोकसभा चुनाव को लेकर अब जमुई पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है। कोर्ट द्वारा जिन जिन अपराधियों को लेकर वारंट जारी की गई है। उस पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में फरार वारंटी राजा मंडल जिस पर 302 सहित कई संगीन केस दर्ज है को पकड़ने पुलिस ने जमुई प्रखंड के अंबा गांव में छापेमारी करने गई थी।
जहां राजा मंडल के ठिकाने पर ये पांच युवक भी हथियार समेत मौजूद थे। हालाकि राजा मंडल सहित एक और अपराधी मौके से फरार हो गए। लेकिन मौके से पुलिस ने पांच युवकों को देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान राजेश कुमार, सौरव कुमार, राकेश राज, विकास कुमार, और छोटू कुमार सभी साकिन अंबा के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश दीपक, जमुई थाना प्रभारी अरुण कुमार समेत कई सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट