मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई,चरस तस्कर भागने के मामले में दो एएसआई ,दो सिपाही निलंबित ,थानेदार से मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी एसपी की बड़ी कार्रवाई,चरस तस्कर भागने के मामले में दो एएसआई ,दो सिपाही निलंबित ,थानेदार से मांगा स्पष्टीकरण

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बड़ी करवाई किया है ।एसपी ने रामगढ़वा थाना पुलिस से न्यायालय ले जाने के दौरान चरस तस्कर भागने में बड़ी करवाई करते हुए दो एएसआई और दो सिपाही को निलंबित किया है ।वही रामगढ़वा थाना के थाना अध्यक्ष से विभागीय करवाई को लेकर स्पस्टीकरण की मांग किया गया है ।मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र में 7.46 किलो चरस के साथ पकड़े गए दो नेपाली तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने के दौरान सूगैली रेलवे गुमटी के पास से एक तस्कर का भागने के मामले में डियूटी पट तैनात पुलिस पदाधिकारी व सिपाही के लापरवाही व उदासीनता पर एसपी ने करवाई किया है ।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने  रामगढ़वा थाना पुलिस की लापरवाही पर बड़ी करवाई किया है ।एसपी ने रक्सौल डीएसपी के जांच प्रतिवेदन पर रामगढ़वा थाना के  पुअनि असलम अंसारी,हरे कृष्ण सिंह व सिपाही 32 चंदन कुमार व 1329 शालिग्राम कुमार को निलंबित कर दिया है ।वही रामगढ़वा थाना अध्यक्ष से विभागीय करवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है ।एसपी की करवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है 

 रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना अध्यक्ष ,टेकिनिकल सेल व एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर रामगढ़वा हरिशंकर वर्मा कालेज के पास सघन वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार तस्कर के पास से 7.43 किलो चरस जैसा मादक पदार्थ जपत किया गया ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के परसा जिला सुदर्शन साह व लालबाबू ठाकुर के रूप में किया गया ।जिसके पास से चरस के साथ एक बाइक और 12,500 भारतीय व 14420 रुपया नेपाली नोट बरामद किया गया ।वही रामगढ़वा थाना पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्कर के बिरुद मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुटी थी ।वही रामगढ़वा थाना पुलिस पकड़े गए दोनों तस्कर को पुलिस जीप से मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज रही थी ।इसी दौरान सूगैली रेलवे गुमटी के पास से पुलिस की लापरवाही से दोनों तस्कर गाड़ी से कूद कर भागने लगे ।वही पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।वही दूसरा भागने में सफल रहा ।भागे तस्कर के गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी पुलिस लगातार छापेमरी में जुटी है ।

Editor's Picks