बंगाल में ED का बड़ा एक्शन, राशन वितरण मामले में दबोचे गए TMC नेता, 14 घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
कोलकाता -प्रवर्तन निदेशालय ने राशन वितरण घोटाले केस में 14 घंटे की पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने टीएमसी के देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनीस -उर- रहमान और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले जांच एजेंसी ने कोलकाता ऑफिस में अनीस -उर- रहमान से लगभग 14 घंटे तक पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा से तृणमूल कांग्रेस के एक नेता अनीस उर- रहमान को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने टीएमसी के देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनीस उर- रहमान और उसके बड़े भाई को गुरुवार देर रात कोलकाता स्थित कार्यालय में करीब 14 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
टीएमसी का देगंगा ब्लॉक अध्यक्ष अनीस उर- रहमान राज्य के पूर्व वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी बताया जा रहा है. बता दें केंद्रीय जांच एजेंसी पूर्व मंत्री को घोटाले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.