गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 103 वांछित और फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कई वाहनों को किया जब्त

GAYA : वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में कई कांडों में वांछित और फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए कल यानी 19 अगस्त को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी / अंचल पुलिस निरीक्षक / थानाध्यक्ष / ओ०पी० अध्यक्ष, गया जिला के साथ थाना में पदस्थपित पुलिस पदाधिकारी / कर्मी भाग लिये।
सभी पदाधिकारियों के द्वारा अलग-अलग अनुमंडल क्षेत्र एवं अंचल क्षेत्र तथा थाना क्षेत्र में इस अभियान को चलाया गया। बी०सी०एन०बी० के अनुसार विशेष समकालीन अभियान में कुल 103 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जिसमें लूट के कांड में एक, बलात्कार के कांड में एक, आर्म्स एक्ट कांड में 5, एससीएसटी में 3, हत्या के प्रयास के कांड में 21, साधारण अपहरण के कांड में एक, चोरी के कांड में 4, जुआ अधिनियम के कांड में 6, पशु क्रूरता के कांड में 3, महिला प्रताड़ना के कांड में 2, अवैध उत्खनन कांड में 4, वारंट में कार्रवाई 48, कुर्की में कारवाई 16, शराब के कांड में 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ महुआ शराब 85 लीटर और देशी शराब 60 लीटर बरामद किया गया।
वाहन जाँच 58000 रूपया बरामद किया गया। वहीँ मोटरसाईकिल -01, ट्रैक्टर-04. मोबाईल- 01. हाईवा 04, तसला -01, मवेशी - 22, नगद - 4250 बरामद किया गया है।