चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका....झारखंड कांग्रेस का 'X' अकाउंट सस्पेंड, अमित शाह डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो मामले में हुई कार्रवाई

चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका....झारखंड कांग्रेस का 'X' अकाउंट सस्पेंड, अमित शाह डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो मामले में हुई कार्रवाई

रांची- लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस का इंटरनेट मीडिया हैंडल एक्स को सस्पेंड कर दिया गया है.  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में यह कार्रवाई हुई है.X ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर एक्शन लेते हुए इस पर रोक लगा दी है. असल में इसी X हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक 'डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो' पोस्ट किया गया था. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसके बाद X ने ये कार्रवाई की है.

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने झारखंड कांग्रेस के अकाउंट पर रोक लगा दिया है. बताया जा रहा है कि इस हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एडिटेड फर्जी वीडियो अपलोड और शेयर करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है. इस हैंडल पर एक्स की ओर से लिखा गया है, ‘एक कानूनी मांग के प्रत्युत्तर में अकाउंट पर रोक लगाई गई है.’

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक शामिल हैं. यह एफआईआर भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो के आवेदन पर दर्ज हुई है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करवाई है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि इसको खत्म कर दिया जाएगा. फेक वीडियो न सिर्फ अमित शाह की व्यक्तिगत मानहानि है बल्कि यह देश के सामने गलत तथ्य रखने का प्रयास भी है.


Editor's Picks