BIHAR CRIME NEWS दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों को दबोचने के लिए एसआईटी गठित

सीएसपी संचालक से 2 लाख की लूट

Crime in Bihar: मोतिहारी में अपराधियों के हौसले को पस्त करने का पुलिस भले हीं दावा करे लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा हैं. रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियो ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.सीबीआई बैंक के सीएसपी से  हथियारबंद अपराधियो ने दो लाख लूट लिए और  फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार सीएससी संचालक चंदन कुमार से लूट  हुई हैचंदन सत पीपरा का रहने वाला है और पंटोका में सीएसपी  है .काले रंग के अपाची बाइक से आए तीन अपराधियो ने घटना को अंजाम का दिया है.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है. एसपी  स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

 


Editor's Picks