पटना में लूट की बड़ी वारदात, बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दिन दहाड़े लूट लिया 6 लाख

पटना. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटनासिटी के गैस एजेंसी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर लाखों की लूट हो गई. पटना सिटी में गृहशोभा गैस एजेंसी के कर्मचारी से 6 लाख की लूट अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कर लिया है. 

मामले में पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि वह अपने मालसलामी स्थित गृहशोभा एजेंसी से 6 लाख नगद लेकर ऑटो में बैठ कर बैंक पैसे जमा करने जा रहा था. जैसे ही वह चौक थाना क्षेत्र के हाजी गंज के पास पहुंचा वैसे ही दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उससे 6 लाख की लूट कर ली.

बेखौफ अपराधी वहां से आराम से चलते बने. वहीं लूट की बड़ी घटना से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. हालांकि मौके की सूचना स्थानीय चौक थाना की पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगी हुई है.