बड़ी खबर : नवादा में दिन-दहाड़े दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

NAWADA : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना नारदिगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सागोबर गांव निवासी विजय कुमार की रुस्तमपुर में दवा की दुकान है। आज वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार पहुंचे 3 अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि 7 महीने पहले विजय की मां की भी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुटी है। 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट