बड़ी खबर : होम क्वारनटीन लोगों के हाथों में लगी चुनावी स्याही, EC ने दी इजाजत, जानिए क्यों....

News4nation desk : देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार के सलाह और लॉक डाउन के बावजूद लोग अभी भी इस वायरस के खतरे को हल्के में ले रहे है। 

अब सरकार इस वायरस के संक्रमण से पीड़ित होने के अंदेशा वाले लोगों पर चुनावी स्याही लगायेगी।

चुनाव आयोग ने कोविड-19 के चलते होम क्वारनटीन में रहने वालों के लिए चुनावी के दौरान लगाई जाने वाली स्याही के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।

सरकार के इस फैसले के पीछे वजह यह है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।  वहीं स्क्रीनिंग के जरिए कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों को होम क्वारनटीन में रहने के लिए कहा जा रहा है और हाथ में मुहर भी लगाई जा रही है।

होम क्वारनटीन के लिए कहे जाने के बावजूद हाथ में मुहर लगे लोगों को घर के बाहर सार्वजनिक जगहों पर घुमते हुए देखा गया है। साथ ही कई मामले ऐसे भी आए हैं, जहां लोगों ने अपने हाथ में लगी मुहर को मिटाने की कोशिश है। इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने अब हाथ में मुहर के लिए चुनावी स्याही के इस्तेमाल की इजाजत दी है. चुनावी स्याही काफी लंबे वक्त तक मिटती नहीं है।