नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी,72 घंटे के भीतर डकैती कांड का सफल उद्भेदन,15 लाख रू व सोना-चांदी बरामद

PATNA: नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने झंडापुर ओपी क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का सफल उद्भेदन किया है और पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. नवगछिया पुलिस ने 1500000 लाख से अधिक रू भी बरामद किए हैं.

15 लाख रू बी बरामद

नवगछिया पुलिस ने डकैती कांड में लगे गए सोना एवं चांदी के कई जेवरात, चांदी का 33 पीस सिक्का भी बरामद किया है. बता देंकि झंडापुर के विनोद जैन के यहां 10 जनवरी की रात डकैती हुई थी. इसमें 17 जनवरी को पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. नवगछिया एसपी ने इस संबंध में एसआईटी का गठन किया और बरामदगी को लेकर छापेमारी की. 48 घंटे की निगरानी के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. इस केस में डॉग स्कॉड को भी लगाया गया. इस तरह से 72 घंटे के अंदर डकैती कांड का सफल उद्भेदन किया गया. 

स्पीडी ट्रायल के तहत दिलाई जाएगी सजा

नवगछिया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अग्नियास्त्र एवं कारतूस को भी बरामद किया है.नवगछिया एसपी ने बताया कि इस मामले में संलिप्त सभी 3े333333अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।