पटना के बाद अब भागलपुर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, पहले फेंका बम फिर चाकू से गोदा....

पटना के बाद अब भागलपुर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, पहले फेंका बम फिर चाकू से गोदा....

Bihar Crime: बिहार में बेखौफ अपराधी अब खास लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिन बेखौफ अपराधियों ने पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं इसके बाद अब भागलपुर में अपराधियों ने भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया है। दरअसल, भागलपुर में एक बार फिर नशेड़ियों व अपराधियों ने तांडव मचाया है अब अपराधियों ने बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह भाजपा नेता को ही निशाना बना लिया। 

BJP नेता शशि मोदी पर अपराधियों ने बम से हमला कर दिया। इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो अपराधियों ने गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से में धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनके साथी गोलू तिवारी पर भी हमला कर दिया गया। घटना में गम्भीर रूप से घायल पार्षद पति व उनके साथी को आनन फानन में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात के करीब 12 बजे नशे में धुत कई युवक कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुँचे थे। 

वहाँ महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे साथ ही एक युवक से फ़ोन भी छीन लिया। पंडाल में मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उसने नशेड़ियों को रोका, लेकिन विवाद हो गया। इसके बाद अपराधियों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया। अपराधी यहीं नहीं रुके उसने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया। 

घटना के बाद इलाके में दहशत है। वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं सवाल है कि आखिर डायल 112 टीम, रात्रि गश्ती टीम कहां थी घटना घटित ही होती है तो फिर पेट्रोलिंग का खोखला दावा क्यों जाता है? फिलहाल भाजपा नेता की इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। 

 

भागलपुर से अंजनी की रिपोर्ट 

Editor's Picks