BIHAR CRIME NEWS जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के निजी फार्म हाउस के तालाब से बरामद हुआ महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद के सांसद के तालाब से शव मिला

BIHAR CRIME NEWS: एक महिला का शव जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के निजी फार्म हाउस के तालाब से बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय रेणु देवी के रूप में हुई है, जो डोभी थाना क्षेत्र के जोलाबीघा गांव की निवासी थीं. घटना मंगलवार की है जब रेणु देवी अपने घर से सुबह 11 बजे घास काटने के लिए निकली थीं.

महिला की मौत तालाब में डूबने से हुई. जानकारी के अनुसार, वह 88 बीघा गोविंदपुर नहर के पास स्थित तालाब में पैर फिसलने के कारण गिर गईं. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटीं, तो उनके परिवार ने उनकी खोजबीन शुरू की.

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों और डोभी थाने की पुलिस ने मिलकर तालाब से महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से महिला का चप्पल, घास काटने वाला एक हसुआ और एक बोरा भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया.

डोभी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है .ताकि इस घटना के पीछे कोई अन्य कारण या संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके.



Editor's Picks