BIHAR CRIME NEWS : गोपालगंज में झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग से 3 लोगों ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने तांत्रिक सहित सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
GOPALGANJ : गोपालगंज में एक मेडिकल हॉल में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ तीन दरिंदो ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामले दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बेतिया जिले के मंगलपुर निवासी दिवाकर पाण्डेय,आईटीआई कालोनी निवासी अनिल पांडेय और हॉस्पिटल चौक स्टेशन रोड निवासी दवा दुकानदार विनोद कुमार के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की सिवान जिले के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी पिछले चार दिनों से सिर दर्द का इलाज कराने आरोपी विनोद कुमार के मेडिकल में आती थी। लेकिन सिर दर्द ठीक नही हो रहा था। इसी बीच विनोद ने उसे झाड़ फूक कराने की सलाह दी और दुकान पर रोज फूल देने वाले एक आरोपी दिवाकर पाण्डेय से संपर्क कर तांत्रिक को बुलाने की बात कही। जिसके बाद आरोपी तांत्रिक अनिल पांडेय संपर्क कर उसे गुरुवार की रात विनोद पांडेय के मेडिकल में बुलाया गया। इधर झाड़ फूक कराने के लिए किशोरी को बुलाया गया।
किशोरी अपनी मां और चचेरा भाई के साथ गोपालगंज स्थित विनोद मेडिकल में पहुंची। जहां देर रात उसका सिर दर्द ठीक करने का दावा करने वाले तांत्रिक द्वारा पूजा पाठ के बहाने किशोरी को दूसरे रूम में रखा गया। जबकि उसके मां और भाई को दूसरे कमरे में रखा गया। इस दौरान झाड़ फुक के नाम पर किशोरी के साथ तीनो आरोपियो ने बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वही पीड़िता ने मौका पाकर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 के टीम को दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए इसकी सूचना थाना को दिया। जहाँ से पीड़िता को बरामद कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
इस संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की डायल 112 को एक नंबर से सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची टीम ने एक लड़की को बरामद किया है और तीन लोगो को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की झाड़ फूक के बहाने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। यह बताया गया की तांत्रिक द्वारा ठीक किया जा सकता है जिसका तबियत काफी दिनों से खराब थी। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट