Bihar Crime News: मेरा भाई बिहार सरकार में हैं...शातिर अपराधियों ने सास-बहू के साथ कर दिया बड़ा कांड...

loot in patna

Bihar Crime News: राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। अपराधी लूट, चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब अपराधी त्योहारों में घर लौट रहे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। जहां त्योहारों में घर वापस आई सास बहू के साथ शातिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 5 नंबर पार्क के पास का है।

जहां एक वृद्ध महिला को झांसा देकर जबरन एक स्कॉर्पियो में बिठा सुनसान जगह पर ले जाकर उसके सोने के जेवरात ,मोबाइल और अन्य सामानों को लेकर फरार हो गए हैं। जिसके बाद पीड़िता सास बहू इस साजिश की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची। दरअसल, दिल्ली से ट्रेन पकड़ फतुहा दनियावां जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन पीड़िता बादामी देवी अपनी सास और 7 साल के बेटे के साथ उतरी थी। पीड़िता ने बताया कि स्टेशन के समीप एक अनजान युवक ने खुद फतुहा जाने और सास बहू व बेटे को फतुहा छोड़ने की बात कह कर झांसे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता को शातिर बदमाश ने पहले भरोसे में लिया फिर भाई के बिहार सरकार में बड़े अधिकारी होने की बात कहकर फोन लगाया और एक स्कॉर्पियो बुलाया। जिसपर सभी को बिठा उनके सामानों को लाद वहां से कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 5 नंबर पार्क के पास पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीड़िता को शातिरों ने सामान चेक कराने का हवाला देकर बहू और उसके बेटे को सभी सामानों के साथ उतार दिया। 


वहीं वृद्ध महिला सास को स्कॉर्पियो में बैठ कुछ दूर कार्यालय में काम का बहाना बना ले गए। जिसके बाद शातिरों ने जबरन वृद्ध महिला के कान में पहने सोने के जेवरात और मोबाइल को लूट लिया और स्कॉर्पियों से उतार तीनों फरार हो गए। घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के कहने पर कंकड़बाग थाने पहुंच पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत सुन घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों और स्कॉर्पियो की तलाश में जुटी है


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks