BIHAR CRIME NEWS ये कैसी शराबबंदी! पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, धंधेबाज गिरफ्तार
BIHAR CRIME NEWS: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और इतना ही नहीं अब जो उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है उसमे मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया गया है जहां से भारी मात्रा में विदेशी शराब बनाने की सामग्री को जप्त किया गया है.
साथ ही शराब कारोबारी को भी टीम ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ कर आगे कि कार्रवाई में जुटी है वहीं मामले की जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के सहायक उप आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुज़फ्फरपुर जिले के लदौरा के पास डुमरी पुल के समीप से विदेशी शराब के बॉटलिंग पैकेजिंग निर्माण प्लांट का उद्वेदन किया गया है.
जहां भारी मात्रा में स्प्रिट तैयार शराब अर्द्ध निर्मित शराब विभिन्न प्रकार का विदेशी शराब का ब्रांड का बोतल पैकेट रैपर ढक्कन मुहर बॉटलिंग मशीन पैकेजिंग मशीन वाटर प्लांट इत्यादि जप्त किया गया है.
मौक़े से कारोबारी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है गोदाम को सील बंद कर दिया गया है लेकीन सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शहर के इतने नजदीक आखिर इतनी बड़ी शराब की प्लांट कैसे चल रही थी.
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा