बिहार के इन 11 जिलों का होने वाला है काया पलट, किसानों और कारोबारियों की खुल गयी किस्मत

बिहार के इन 11 जिलों का होने वाला है काया पलट, किसानों और कारोबारियों की खुल गयी किस्मत

बिहार के किसान और कारोबारियों की बम्पर चांदी होने वाली है। केंद्र सरकार के तोहफे से बिहार की काया पलट होने वाली है। खास कर 11 जिलों के किसानों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। कहा जा रहा कि 11 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे से किसानों से लेकर कारोबारियों और उद्योगपतियों को बड़ी आस है। ऐसे में दोनों ही लोगों पर ये कहावत पूरी तरह से सटीक बैठती है कि देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। 

दरअसल, 2024 लोकसभा में JDU की वजह से बिहार के बढ़े कद के कारण केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य को 4 एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। मोदी सरकार के इस सौगात से सबसे ज्यादा किसानों और कारोबारियों की किस्मत चमक गयी है। लोगों का कहना है कि इन 4 एक्सप्रेसवे से बिहार के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। फिलहाल इसका सबसे पहले लाभ बक्सर और भागलपुर के लोगों को मिलने वाला है। 

बता दें कि बिहार का बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे राज्य के 11 जिलों से होकर गुजरने वाला है। इन 11 जिलों में बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया, रोहतास, जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद, नवादा और बांका के अलावा भागलपुर शामिल है। एक्सप्रेसवे जहां से गुजरेगा, अपने साथ विकास की नई रोशनी लेकर निकलेगा। जिसका डायरेक्ट लाभ किसानों और कारोबारियों को होगा।

इसके अलावा एक्सप्रेसवे के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा तो किसानों को कई गुना ज्यादा मुआवजा भी मिल सकता है, अगर उनकी जमीन रास्ते में आई तो इसके अलावा स्थानीय कारोबार को बढ़ाने में भी एक्सप्रेसवे का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। इसके अलावा किसानों की लागत भी कम हो जाएगी और उनकी फसल देश के कोने कोने तक पहुंच सकती है।

Editor's Picks