BIHAR FLOOD : भागलपुर में नानी के घर आये बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR FLOOD : भागलपुर में नानी के घर आये बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले के सुलतानगंज तिलकपुर गाँव में बाढ़ के पानी के चपेट में आने से  एक बच्चे की डुबने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मुखिया अमित कुमार, उपमुखिया सत्यम कुमार को मिलने पर घटना के बारे जानकारी लेने परिजनों से मिलने रेफरल अस्पताल पहुंचे।

मृतक के परिजन एवं गाँव के उपमुखिया सत्यम कुमार ने बताया कि बाढ का पानी घर के पास आ जाने  पर बच्चे खेल रहे थे।  तभी बाढ़ के पानी के चपेट में आ जाने पर बच्चे की डुबने से मौत हुई है। बच्चे का नाम अभी कुमार उम्र 6 वर्ष पिता गुलशन कुमार बताया जा रहा है, जो गढीरामपुर मुंगेर जिला के रहनेवाले था। 

मृतक तिलकपुर अपने नानी के घर आया हुआ था, जो बाढ़ के पानी के चपेट में आकर डूबकर मर गया। घटना कि जानकारी पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर रेफरल अस्पताल लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए  पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेजा जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण एंव पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks