Bihar flood: बाढ़ पीड़ितों का फूटा आक्रोश, बांस बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रोड को किया जाम
Bihar flood: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा अचानक फुट पड़ा जिसके बाद बांस बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर -सीतामढ़ी रोड को जाम कर दिया और टायर को बीच सड़क पर जला कर आवागमन को पूरी तरह से अवरुद्द कर दिया.
मुजफ्फरपुर में जहां एक तरफ बीते दिनों बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से औराई कटरा और गायघाट प्रखंड के तकरीबन दो दर्जन पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हो गए थे तो वही बागमती नदी के जलस्तर में आई कमी के बाद लोगों ने ठीक से राहत की सांस ली भी नहीं थी कि औराई प्रखंड के रामखेतारी पंचायत में लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया था जिससे तकरीबन एक दर्जन पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया तो वहीं दूसरी तरफ सीतामढ़ी में बीते दिनों बागमती नदी का तटबंध टूट गया था और उसके आगोश में औराई प्रखंड के कई पंचायत आ गए थे तो यूं कहें कि औराई प्रखंड के लोगों को तीन तीन नदियों के त्रासदी का सामना करना पड़ा. ऐसे में लोग पिछले कई दिनों से मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी NH 77 को अपना आशियाना बना रखा है और अपने बच्चे परिवार और मवेशियों को लेकर NH 77 किनारे ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं .
इसी बीच शुक्रवार की सुबह अचानक बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा और बाढ़ पीड़ितों के द्वारा सड़कों पर बास बल्ला लगाकर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया .
सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हम सड़कों पर रह रहे हैं बावजूद इसके जिला प्रशासन के द्वारा हमें किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौक़े पर औराई थाना की पुलिस पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा