BIHAR FLOOD : भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय कैंपस में घुसा बाढ़ का पानी, छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी
BHAGALPUR : बिहार के अलग अलग जिलों में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। इसी कड़ी में भागलपुर में भी लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। गंगा खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसको लेकर अब ग्रामीण क्षेत्र के बाद शहरी क्षेत्र में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है।
भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कैंपस में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। विश्वविद्यालय के सीनेट हाल ,पीजी गर्ल्स हॉस्टल समेत कई विभागों में गंगा का पानी घुस गया है। विश्वविद्यालय में गंगा का पानी घुसने से छात्र छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विश्वविद्यालय के कर्मचारी सुशील मंडल ने कहा कि कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय में नाव की व्यवस्था कराई गई है जिससे कि छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी ना हो। क्योंकि अभी विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर 2 का परीक्षा भी चल रहा है। सुशील मंडल ने यह भी कहा कि जिस तरह से लगातार गंगा में जलस्तर में वृद्धि हो रही है यदि इस तरह से वृद्धि होती है तो विश्वविद्यालय के पठन-पाठन पर भी असर पड़ सकता है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट