bihar flood: नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, तटबंध टूटने पर कार्यपालक अभियंता सस्पेंड

bihar flood news, champaran tatbandh

Bihar flood:  बिहार सरकार ने जल संसाधन विभाग के एक कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर जल संसाधन विभाग ने यह कार्रवाई की है. आरोप है कि बगहा के बाढ़ नियन्त्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार ने कार्य में लापरवाही बरती. इस वजह से गंडक नदीं के तेज दबाव की वजह से बगहा-1 प्रखंड में चंपारण तटबंध टूट गया. आरोपी कार्यपालक अभियंता ने न सिर्फ लापरवाही बरती बल्कि स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल नहीं किया. 

जल संसाधन विभाग के अपर सचिव नवीन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि रविवार की  शाम बगहा  में गंडक के बाएं तटबंध 4.5पर क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त बांध को सुरक्षित रखने के लिये युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. लेकिन तटबंध के क्षतिग्रस्त होने,कार्य मे लापरवाही बरतने व जिला प्रशासन से सही समन्वय स्थापित नही करने के आरोप में  बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार  को निलंबित कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग की तरफ से बताया गया है कि बाढ़ को लेकर विभाग पूरी तरह से चौकस है. तटबंधों की सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है. 

Editor's Picks