Bihar flood news: बिहार में बाढ़ से हाहाकार...पानी में डूब गया यह रेल ट्रैक, कई ट्रेन कैंसिल..कई का रूट बदला, जानें....

Bihar flood news: बिहार में बाढ़ से हाहाकार...पानी में डूब गया यह रेल ट्रैक, कई ट्रेन कैंसिल..कई का रूट बदला, जानें....

पटना: बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ की चपेट में रेल सेवा भी आ गई है. जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच बाढ़ का पानी छू गया है. पूर्व म. रेल की तरफ से जानकारी दी गई है कि पुल सं.-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से शनिवार रात्रि 23.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस कारण निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द/परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है - 

22.09.2024 का खुलने वाली रद्द की गयी ट्रेनें -

1.    गाड़ी सं. 13016़/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस

2.    गाड़ी सं. 03406़/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

3.    गाड़ी सं. 05416़/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

4.    गाड़ी सं. 03460़/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर

5.    गाड़ी सं. 05408 जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1.    दिनांक 21.09.24 को कामाख्या से खुल चुकी गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी के रास्ते 

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1.    दिनांक 21.09.24 को जयनगर से खुल चुकी 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में । 

2.    दिनांक 22.09.24 को भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से । 

3.    दिनांक 21.09.24 को रांची से खुल चुकी वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन जमालपुर में । 

4.    दिनांक 22.09.24 को गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर से । 

5.    दिनांक 21.09.24 को मुजफ्फरपुर से खुल चुकी 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक समापन किउल में ।  

6.    दिनांक 22.09.24 को भागलपुर से खुलने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ किउल से । 

7.    दिनांक 22.09.24 को हावड़ा से खुलने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक समापन कहलगांव में । 

8.    दिनांक 23.09.24 को जयनगर से खुलने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ कहलगांव से । 


Editor's Picks