Bihar flood news: पटना में बाढ़... CM नीतीश ने किया दौरा, इन 10 तस्वीरों के माध्यम से आप भी देखें राजधानी में बाढ़ का दृश्य
PATNA: गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लिहाजा राजधानी पटना समेत गंगा के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं. बाढ़ की खबर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को निरीक्षण करने निकले. नीतीश कुमार के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने पटना और वैशाली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. नीतीश कुमार ने पटना के गांधी घाट,कंगन घाट से लेकर पटना सिटी के विभिन्न बाढ़ इलाकों का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित को यथासंभव सहायता करें. लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण की तस्वीरें सामने आई हैं. आप भी इन तस्वीरों के माध्यम से देखें, किस तरह से गंगा नदी पूरे उफान पर है.
Editor's Picks