बिहार के चार शहरों में मेट्रो रेल के विस्तृत योजना बनाने के लिए बिहार सरकार ने मंजूर की इतने करोड़ की राशि, जल्द शुरू होगा काम
PATNA : बिहार में पटना में मेट्रो रेल के लिए निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही बिहार में चार शहरों में भी मेट्रो रेल शुरू करने को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की थी। अब इन चारों शहरों में मेट्रो रेल से जुड़ी विस्तृत योजना तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने फंड की मंजूरी दे दी है।
सात करोड़ की राशि स्वीकृत
शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की मीटिंग में बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा एवं भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना का समाव्यता कन्ययन (Feasibility Study), विस्तृत परिचालन योजना (Comprehensive Mobility Plan) एवं वैकल्पिक विश्लेषण प्रतिवेदन (Alternative Analysis Report) तैयार करने हेतु राइट्स लिमिटेड (RITES Lad) को 702.10 लाख (सात करोड़ दो लाख दस हजार रुपए GST राहित) व्यय की स्वीकृति दी गई है।
Editor's Picks