Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच राजस्व विभाग ने 31 सरकारी सेवकों को दिया बड़ा लाभ, नवरात्र के पहले दिन कर्मिय़ों की बल्ले-बल्ले

Bihar Land Survey, revenue staff promotion, chakbandi,bihar news, patna news, today bihar news, nitish kumar,

Bihar Land survey: बिहार में भूमि सर्वे के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. 31 राजस्व कर्मचारियों को राजस्व अधिकारी के रूप में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. राजस्व कर्मचारी जिन्हें राजस्व अधिकारी के रूप में प्रोन्नत किया गया है, उन्हें वेतनमान 7 स्तर का लाभ मिलेगा.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त कर्मियों द्वारा वर्तमान में धारित पद को अगले आदेश तक राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में उत्क्रमित किया गया है. इन सभी को आर्थिक लाभ पदभार ग्रहण करने की तिथि से मिलेगा. विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या विसंगति पाए जाने पर इसे संशोधित या निरस्त किया जा सकेगा.


Editor's Picks