Bihar News: करंट की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

करंट की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत

Bihar News: नालंदा में करंट की चपेट में आने से 2 दोस्तों की मौत हो गई है. खेत में लगे तार की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई.नूरसराय थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में करंट की चपेट में आने से दो युवको की मौत हो गई। 

मृतक मौली यादव और गौतम साव है । परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त गांव के ही खेतों की तरफ शौच के लिए गए थे। जब काफी देर बीत जाने के बाद नहीं लौटा तो घर वाले किसी अनहोने की आशंका से   खोजबीन करने लगे तो दोनों मकई की खेत ने बेहोशी अवस्था में मिला ।  आनन फानन में परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। 

परिजन जमीन मालिक को घटना के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं । उनका आरोप है कि जमीन मालिक के द्वारा  खेत के चारों तरफ  बिजली की नंगी तार बिछाई गई थी। इसकी सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गई थी।  इसी तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।  

 नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों का  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय


Editor's Picks