BIHAR NEWS : मोतिहारी में स्नान करने के दौरान दो सगी बहनों सहित 3 बच्चियों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
MOTIHARI : मोतिहारी में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ तालाब में जिउतिया नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है की मरनेवालों बच्चियों में दो सगी बहने शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पर घटनास्थल पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। मृतक दो बहनों की पहचान शिवपूजन राम 20 वर्षीय विवाहित पुत्री दीपनी कुमारी व 15 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी तथा परमानंद बैठा के 18 वर्षीय पुत्री रीमा कुमारी के रूप में की गई हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीँ नालंदा में जिला के दो अलग अलग इलाके में जितिया पर्व के मौके पर स्नान के दौरान डूबने से मां बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घटना सरमेरा और दीपनगर थाना इलाके में घटी है। सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावाडीह गाँव के जीवित पुत्रिका व्रत का अनुष्ठन के लिए गाँव के धनायन नदी में स्नान करने गई मां और बेटी डूब गई। मृतका पवन सिंह के पैतीस वर्षीय पत्नी बब्ली देवी एवं सत्रह वर्षीय पुत्री कौमती कुमारी है। धनायन नदी में डूबकर उनकी मौत हो गई। मृतका बब्ली देवी ग्राम पंचायत मीरनगर के वार्ड सं०-01 की वार्ड सदस्या थी।
इस घटना के बाद धनावाडीह गाँव में मातम छा गया है। घटना की सूचना सुनते ही बीडीओ रौशन भूषण, सीओ समीना खातून, प्रमुख संकेत कुमार एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव घटना स्थल पर पहुँचें एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी घटना दीपनगर के कोसुक गांव में घटी है। जहां अपने परिवार के साथ स्नान करने गए एक किशोर की मौत पंचाने नदी में डूबने से हो गया। मृतक दिनेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट