BIHAR NEWS : नालंदा में तेज रफ़्तार बाइक ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सड़क हादसे में युवक की मौत

NALANDA : जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के अतसराय के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय विनोद पंडित का 25 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी है। घर के कमाऊ सदस्य के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

मृतक के भाई धर्म प्रकाश ने बताया कि उसका भाई राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करता है। रविवार की शाम धर्मपुर गांव से काम कर घर लौट रहा था । इसी दौरान घर से थोड़ी दूर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।  बाइक सवार की पहचान की कोशिश की जा रही है। उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks