Bihar News:भागलपुर के बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुस्तफापुर के निकट धारासाई ,चार पंचायत से लोगों का संपर्क टूटा,एक लाख लोग हुए प्रभावित
Bihar News: भागलपुर जिला के पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुस्तफापुर के निकट धारासाई हुआ था. अब मिर्जाचौकी से बाखरपुर जाने वाली सड़क का पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है. तकरीबन चार पंचायत से लोगों का संपर्क टूट गया है. एक लाख लोग पुल गिरने से हुए प्रभावित हैं. लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.
बता दें गंगा में जलस्तर बढ़ने से प्रखंड मुख्यालय से लेकर दियारा के कई गांवों तक जाने वाली सड़क पर पानी बहने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बहारपुर होते हुए बाबूपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर चौहंडी के पास पहले से ही जर्जर पुल की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुल की स्थिति को देखते हुए विभाग ने पहले ही पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर बाइपास सड़क बनाने का निर्देश दिया था, लेकिन बारिश के कारण बाइपास सड़क नहीं बन पायी. वाहन यातायात खुला है. पुल के नीचे पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल कभी भी टूट सकता है और आवागमन जारी रहने पर कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है.
बहारपुर पंचायत (पीयू) के सरपंच राजेश साह ने उक्त पुल के पास निगरानी के लिए किसी को तैनात करने की मांग की है. रशीदपुर के पास पीरपैंती बाजार दरगाह होते हुए सीमाना, चटियां और बकिया जाने वाली सड़क पर घुटने तक पानी बह रहा है। वहां पानी का भंवर बन गया है, जो बेहद खतरनाक हो सकता है. भंवरा रोड के किनारे