Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द की, बताई ये वजह....
BIHAR NEWS: बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश में बताया गया है कि दुर्गा पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने को लेकर 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सभी प्रकार के अवकाश पर पाबंदी रहेगी. हालांकि विशेष स्थिति में अवकाश दिया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, क्षेत्र के आईजी,डीआईजी ,एडीजी को पत्र भेजा है.
बता दें, तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दुर्गा पूजा-दशहरा के मौके पर मेले का आयोजन होता है. दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे, इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हर साल दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी जाती है. दुर्गा पूजा 2024 के दौरान पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से अवकाश पर रोक का आदेश जारी किया गया है. 5 से लेकर 16 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.