Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर एक्शन में बिहार पुलिस, सुबह सुबह पटना सेंट्रल एसपी ने किया औचक निरीक्षण, थानेदारों की लगाई क्लास
Bihar News: देशभर में नवरात्रि को लेकर धूम मची है। आज नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना हो रही है। वहीं बिहार में भी नवरात्रि की धूम है। त्योहार को लेकर बिहार पुलिस भी एक्शन मोड में है। बिहार पुलिस ने नवरात्रि में खास तैयारी की है। वहीं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पटना पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार थानों में छापेमारी कर रहे हैं।
दरअसल, दशहरा पूजा और विधि व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के लिए पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों की थानों में छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (मध्य ) पटना द्वारा सुबह में पटना जिला के शहरी क्षेत्र के सचिवालय, शास्त्रीनगर तथा श्रीकृष्णापुरी थानाक्षेत्र के मॉर्निंग पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया है।
जिसमें कई थानेदारों की पटना सेंट्रल एसपी ने क्लास लगाई है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत दलबल के साथ पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना पहुंची जहां की गश्ती संतोषजनक नहीं पाई गई। जिसका स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान सचिवालय एवं शास्त्रीनगर थाना की प्रातःकालीन गश्ती संतोषजनक पाई गई।
साथ साथ सचिवालय थाना के लिए नए प्वाइंट चिन्हित कर वहां बैरिकेडिंग कर चेकिंग करने का आदेश दिया गया। फिलहाल पटना पुलिस ने अगामी पर्व त्योहार को लेकर अलर्ट पर है। जिसके लिए सभी संबंधित थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश वरीय अधिकारियों ने दिया है। वहीं वरिय अधिकारी भी आए दिन औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट