Bihar News: कटिहार जेल में डीएम-एसपी की छापेमारी, कैदियों और जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, कई आपत्तिजनक सामान बरामद
Katihar: कटिहार जेल में छापेमारी हुई है. डीमएम मनेष कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में कटिहार जेल के सभी वार्ड एवं बैरेक की गई जांच की . प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों में जेल के अंदर सभी वार्डो मे बारकी से जांच किया.
जेल की रसोईघर, अस्पताल, मुलाकाती रूम, खेल का मैदान, पुस्तकालय समेत अन्य स्थानों पर जाकर गहन छानबीन की गई. छापेमारी के दौरान प्रशासन को एक लाइटर और कुछ नंबर बरामद हुआ हैं.
एसपी वैभव शर्मा बताया कि जेल से जुड़े व्यवस्थाओं के साथ अन्य चीजों की जांच की गई है, हालांकि उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि इसके अलावा अन्य किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. इस छापेमारी के दौरान कई थानों के पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks