मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,इलाके में मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति जल कर हुई राख

मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,इलाके में मचा हड़कंप, लाखों की संपत्ति जल कर हुई राख

मुजफ्फरपुर: जिला  के एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई.  वहीं आगलगी की घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गई. 

सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.कांटी थाना क्षेत्र के सदाबतपुर स्थित एक कबाड़ी गोदाम में सुबह अचानक आग लग गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया. वही आग की लपटे इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों का उसके पास जाना नामुमकिन था जिसके बाद पूरे मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई .

सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के सदादतपुर स्थित एक कबाड़ी गोदाम में आग लगने की सूचना के बाद टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग लगने का क्या कुछ कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वही इस आग लगी की घटना में तकरीबन 6 लाख़ रुपए मूल्य के संपत्ति की जलने की बात बताई गई है.

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks