Motihari news: मोतिहारी में स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा, कहीं एक्सपायर दवा का हो रहा है वितरण तो कहीं जलाई गई जीवन रक्षक दवा
Motihari: मोतिहारी में स्वाथ्य विभाग का गजब गजब कारनामा देखने को मिलता है ।अस्पताल प्रबंधन जीवन रक्षक दवा को जलाकर राख कर देते है।वही प्रधानमंत्री के सबसे महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत योजना द्वारा लगे कैम्प में एक्सपायरी दवा बांटते है।एक्सपायरी दवा बाटने के बाद मरीजो में हड़कंप मचा है ।स्वाथ्य कैम्प में मिले एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा देख मरीजो के होश उड़ गए ।मामला मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में लगे पीएम टीबी मुक्त भारत वर्ल्ड विजन इंडिया के तहत लगे एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का बताया जा रहा है। कैम्प का आयोजन पीएचसी अरेराज पीपरा द्वारा आयोजित किया गया था।लेकिन दवा का अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल द्वारा कैम्प में उपलब्ध कराया गया था ।कैम्प में मरीजों के बीच एक्सपायरी दवा वितरण करने का वीडियो वायरल होने पर लोग यह कहते नही थक रहे कि इसी अनुमंडलीय अस्पताल में कुछ दिन पहले लाखो का जीवन रक्षक दवा दिन के उजाले में जला दिया गया ।
लोग यह कहते नही थक रहे कि अगर बिना एक्सपायरी दवा जलाने में दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हुई होती तो आज मरीजों के बीच एक्सपायरी दवा वितरण करने की नौबत नही आती ।
मोतिहारी के अरेराज प्रखंड में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत के तहत बहादुरपुर व मनगुरहा पंचायत का चयन किया गया है ।इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएचसी अरेराज पीपरा द्वारा बहादुरपुर पंचायत के मुखिया ज्योति कुमारी के दरवाजे पर पीएम टीबी मुक्त भारत वर्ल्ड विजन इंडिया के तहत एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया था । कैम्प में 150 मरीजो का स्क्रिनिग किया गया .जिसमें 105 लोगो का एक्सरे व 100 लोगो का एनसीडी,बीपी व सुगर का जांच किया गया ।जिसमें 28 मरीज में टीबी के सिम्टम्स पाया गया ।जिसको लेकर 28 मरीजो के बलगम जांच के लिए सैम्पल लिया गया । कैम्प में मरीजो के बीच दवा भी वितरण किया गया ।लेकिन जब मरीज कैम्प में मिले दवा घर लेकर गए तो कैम्प में मिले ऑफलोससिन सहित कई दवा एक्सपायर निकला। दवा पर दिसम्बर 2022 में ही एक्सपायरी हो गया था । वितरण किये गए दवा में इंजेक्शन ,सिरप सहित कई दवा एक्सपायरी मिले । एक्सपायरी दवा देख मरीजो में हड़कंप मच गया ।
सोशल मीडिया पर एक्सपायरी दवा का फोटो खूब वायरल होने लगा।जितनी मुह उतनी बात कहने से लोग नही थक रहे थे ।वही लोग यह भी कह रहे थे कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत के उनके ही स्वस्थ्य कर्मी मजाक बना कर रखे है।मरीजो सहित आम लोगो ने एक्सपायरी दवा वितरण कर मरीजो के जीवन से खिलवाड़ करने वाले के विरुद्ध कठोर करवाई का मांग कर रहे है।
इस संबंध में कैम्प कमिनिटी कोडिनेटर अमित पाठक ने बताया कि कैम्प में मरीजो की जांच और सैम्पल लिया गया।दवा का भी वितरण किया गया।दवा अगर एक्सपायरी वितरण किया गया है तो इसकी जबाबदेही अनुमंडलीय अस्पताल की है .वही हेल्थ मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि पीएचसी अरेराज पीपरा के द्वारा हेल्थ कैम्प लगाया गया था।लेकिन दवा का उपलब्धता अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के द्वारा कराया गया था।कैम्प में एक्सपायरी दवा कैसे पहुंची और वितरण किया गया इसकी जांच किया जा रहा है ।व
ही मुखिया प्रतिनिधि झुना सिंह ने बताया कि कैम्प में सैकड़ो मरीज के बीच दवा का वितरण किया गया ।जब मरीज एक्सपायरी दवा लेकर घर से वापस आने लगे तो देखा गया तो कई दवा एक्सपायरी ही था .
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार