Bihar News: वैशाली में मंडल कारा में बंद कैदी की अचानक हुई मौत, 1 साल पहले पत्नी की हत्या के आरोप में गया था जेल...

Bihar News: वैशाली में मंडल कारा में बंद कैदी की अचानक हुई मौत, 1 साल पहले पत्नी की हत्या के आरोप में गया था जेल...

VAISHALI : बिहार के वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हाजीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। बंदी की मौत हो जाने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक बंदी की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव निवासी स्वर्गीय शंकर दास के 27 वर्षीय पुत्र संजय दास बताया गया है।

राघोपुर थाने की पुलिस ने 1 साल पहले पत्नी की हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल जाने के दो-तीन महीने बाद बंदी की तबीयत बिगड़ गई। कारा अस्पताल से लेकर पटना पीएमसीएच तक इलाज कराया गया। पीएमसीएच से डिस्चार्ज होने के बाद उसे  कारा में रखा गया था। देर रात्रि अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मंडल कारा अस्पताल से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। 

सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक बंदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन द्वारा सही से इलाज नहीं कराया गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। बताया कि जब वह जेल गया था तब बिल्कुल ठीक- था कोई बीमारी नहीं थी। वहीं अचानक मौत हो जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 


हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट 

Editor's Picks