Bihar News: बिहार से अगवा बच्चा यूपी के देवरिया से बरामद

अगवा बच्चा यूपी से बरामद

Bihar News: गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवा कला गांव से एक अपहृत बच्चे को पुलिस ने यूपी से सकुशल बरामद कर लिया है और उसके मां को सुपुर्द  कर दिया गया है। वहीं अपहरणकर्ता को पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपहरणकर्ता यूपी के देवरिया जिले के लाढ थाना क्षेत्र के नेमा निवासी नथुनी सिंह के बेटा अमित कुमार सिंह के रूप में की गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 

पिछले 26 सितंबर 2024 को फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवां कला गांव निवासी रामानंद सिंह के आठ वर्षीय बेटा अनीश कुमार का अपहरण एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधी द्वारा कर लिया गया था। 

 फोन कर दस लाख रूपया फिरौती की राशि माग किया गया। जिस संदर्भ में अपहृत लड़का अनीश कुमार के मां जीवन ज्योति देवी ने  फुलवरिया में फर्दबयान दी थी। जिसके आधार पर फुलवरिया थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

कांड के त्वरित उद्‌भेदन के लिए  हथुआ अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। गई जिसमे फुलवरिया थाना टीम एवं DIU टीम शामिल थी। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उतर प्रदेश के एसओजी टीम के सहयोग से देवरिया जिला के मथौला चौक से अपहृत बच्चे अनीश कुमार को सकुशल बरामद किया गया तथा बच्चे के निशानदेही पर लाढ़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाईक, एक कार एवं एक पीला टी-शर्ट (घटना के समय अभियुक्त का पहना हुआ) बरामद किया गया। इस कांड में संलिप्त शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया की पुछताछ कें दौरान आरोपी ने अपहरणकर्ता ने बताया की वह यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर प्लानिंग  किया था और यूपीएससी के तैयारी के लिए पैसे की जरूरत थी जिसको लेकर बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग किया था। इसमें सबसे ज्यादा स्पोर्ट यूपी के देवरिया जिले के एसओजी के टीम का  और सिवान के डी आई यू के टीम का मिला है।वही इस संदर्भ में बरामद बच्चे ने बताया की वह स्कूल से आकर अपने घर के पास खेल रहा था तभी बाइक सवार एक आदमी आया और वह भींगा हुआ था जिसे ठंढ लग रही थी। 

मां से कपड़ा मांगा मां कपड़ा लाने चली गई इसी बीच में वह मेरे ऊपर कुछ डाल दिया और बाइक पर बैठा कर लेकर जाने लगा इसके बाद मुझे पता नही है। इसके बाद मुझे जब होश आया तो मैं एक घर में था इसके बाद तीन बाद मुझे एक चौराहे पर छोड़ दिया था जिसके बाद दूसरे व्यक्ति से मोबाइल मांग कर घर पर फोन किया।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद



Editor's Picks