नवादा में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, चर्चित दुकान के नाम पर ट्रांसपोर्ट से मंगाया जा रहा था विदेशी शराब, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

नवादा में शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, चर्चित दुकान के नाम पर ट्रांसपोर्ट से मंगाया जा रहा था विदेशी शराब, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

BIHAR NEWS: बिहार में करीब 8 साल से शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है। वहीं पुलिस इन तस्करों की धर पकड़ कर रही है। ताजा मामला नवादा का है। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, नवादा जिले के हिसुआ थाना पुलिस नें काफी शातिराना अंदाज से शराब कारोबार किए जाने के मामले का भंडाफोड़ किया है।

इस संबंध में बताते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इधर कुछ दिनों से शराब कारोबारी शहर के तेली टोला मोहल्ला निवासी मनोज साव उर्फ़ टुनटुन साव के पुत्र सूरज साव के द्वारा शहर के चर्चित दुकान के नाम पर ट्रांसपोर्ट कंपनी से मंगाकर शहर में बिक्री किया जाता है।


सूचना की सत्यापन करते हुए इन लोगों के द्वारा शहर के गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम पर ट्रांसपोर्ट कंपनी से शराब मंगाया गया था जिसे गुप्त तरीके से एसआई शत्रुघन कुमार और एएसआई अशोक कुमार सिंह के द्वारा जाल बिछाकर टुन टुन साव के घर के समीप से कपड़े के बंडल में ट्रांसपोर्ट से मंगाए गए शराब को एक रिक्शा पर ले जाते हुए जब्त कर लिया गया। इस काम में लाइनर की भूमिका निभा रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

बरामद शराब के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि हार्वर्ड कंपनी की 500 एम एल की 5000 वियर 126 बोतल और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 15 बोतल अंग्रेजी शराब जिसकी कूल मात्रा 74.25 लीटर जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अवैध कारोबार में शामिल रहे अन्य लोगों को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks