Bihar News: मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज और फायरिंग, पुलिस से झड़प, भारी बवाल...

Lathicharge and firing on flood victims

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाढ़ पीड़ितों पर लाठीचार्ज हुआ है। वहीं घटना में फायरिंग होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों और पुलिस में झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं हवाई फायरिंग करने की खबर भी सामने आ रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड को बाढ़ पीड़ितों ने जाम किया था।  बाढ़ राहत सामाग्री वितरण को लेकर नाराज लोगों ने रोड जाम किया था। औराई के गोपालपुर में बाढ़ पीड़ितों ने बवाल काटा है। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस और पीड़ितों के बीच झड़प हुई। आक्रोशित लोगों पर पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयोग किया। वहीं हवाई फायरिंग की भी बात सामने आ रही है।

हालांकि, मुजफ्फरपुर एसएसपी ने फायरिंग की बात को नकारा दिया है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks