Bihar News: गोपालगंज में बाइक के धक्के से एक की मौत , दो घायल, हालत नाजुक
गोपालगंज: जिले के मांझागढ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 27 पर एक अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए,जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया लेकिन एक महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव निवासी चुरकी यादव के बेटा जयकुमार यादव के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की बाइक सवार सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राम इकबाल यादव के बेटा जयप्रकाश यादव और बिशनपुरा बाजार गांव निवासी जितेंद्र रजक की पत्नी अंजू देवी बाइक पर सवार होकर बरौली जा रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह पथरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सड़क पार कर रहे जयकुमार को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही बाइक सवार समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए ।
वहीं स्थानीय लोगो के मदद से तीनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया लेकिन इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते हैं जयकुमार यादव की मौत हो गई। वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संदर्भ में माझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दो अन्य लोग जख्मी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद