Patna News: पटना की इस 'रियल इस्सेट कंपनी' ने लॉन्च किया सुनहरा ऑफर, सरकारी नौकरी से रिटायर्ड कर्मियों के फ्लैट बुकिंग पर 25 % की छूट....
PATNA: राजधानी पटना की एक रियल इस्टेट कंपनी ने बड़ा ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी ने बिहार सरकार से रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्लैट बुकिंग में बड़ी छूट देने की घोषणा की है. पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन ने अपने प्रोजेक्ट गोवा सिर्टी में प्लैट की बुकिंग पर पच्चीस फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है. दशहरा-दीपावली और छठ पूजा को लेकर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राहकों के लिए यह ऑफर लेकर आई है.
गोवा सिटी में फ्लैट बुकिग पर दी जा रही छूट
पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन ने अपने प्रोजेक्ट गोवा सिटी में प्लैट की बुकिंग कराने पर छूट का ऐलान किया है. यह ऑफर बिहार सरकार से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए है. रियल इस्टेट कंपनी ने यह छूट बिहार सरकार के11 रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए 11 फ्लैट की बुकिंग पर दी जायेगी. वहीं, 11 फ्लैट की बुकिंग हो जाने पर अन्य वरिष्ठ नागरिक जो बिहार सरकार से रिटायर हैं उन्हें फ्लैट की बुकिंग पर 15 % की छूट दी जायेगी. पल्लवी राज कंस्ट्रव्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नो प्रॉफिट, नो लॉस के रूल्स को फॉलो करते हुए इसे तरह का प्लान शुरू किया है. अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप 7282883777 पर बात कर पूरी जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि गोवा सिटी में प्लैट बुकिंग करने वालों को सिर्फ अपना बैग लेकर आना होगा, बाकी घर में जो जरूरी सुविधाएं होती हैं, वे पूरी मिलेंगी. बता दें, यह गोवा सिटी प्रोजेक्ट दानापुर-खगौल रोड़ में निर्माणाधीन है.