Bihar News: बिहार की एक महिला BDO ने किया बड़ा खेल...जांच में आरोप प्रमाणित हुए, सरकार ने दिया दंड
PATNA: बिहार के एक महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी( BDO) के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है. विभागीय कार्यवाही में आरोप प्रमाणित पाये गए. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने आरोपी बीडीओ को दंड दिया है. इस संबंध में 18 सितंबर को ही विभागीय पत्र जारी कर दिया गया है.
2018 का है मामला
बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना के खिलाफ जिलाधिकारी ने 2018 में ही आरोप पत्र गठित कर ग्रामीण विकास विभाग को दिया था. जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद आरोपी प्रखंड विकास प्राधिकारी अर्चना से स्पष्टीकरण मांगा गया.बीडीओ अर्चना ने ग्रामीण विकास विभाग को जो जवाब दिया गया, उसकी जांच की गई. इसके बाद विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीण विकास विभाग ने 22 जनवरी 2021 को विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया .संचालन पदाधिकारी ने 30 अक्टूबर 2023 को जांच प्रतिवेदन विभाग को दिया .संचालन पदाधिकारी से मिले जांच प्रतिवेदन एवं आरोपी बीडीओ अर्चना के लिखित जवाब की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि बक्सर के सिमरी प्रखंड की तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना, जो वर्तमान में गोपालगंज के कटैया की प्रखंड विकास पदाधिकारी हैं, इनके खिलाफ लगे आरोप प्रमाणइत पाये गए हैं.
महिला बीडीओ सरकारी राशि की क्षति की दोषी
प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना के खिलाफ लगे आरोपों की जांच में पाया गया कि इन्होंने 14 में वित्त योजना में प्राक्क्लन के अनुरूप कार्य नहीं कराया. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई नहीं की. ये आरोप प्रमाणित पाए गए हैं. साथ ही दोषियों को बचाने का प्रयास करने के आरोप भी सही पाए गए। इतना ही नहीं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा पद के दायित्व का निर्वहन करने में भी असफल रहीं. इनके खिलाफ हुई विभागीय जांच में सरकारी राशि की क्षति की पुष्टि हुई। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग ने आरोपी प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना के खिलाफ संचयात्मक प्रभाव से तीन वेतन वृद्धि पर रोक का दंड अधिरोधित किया है.