Bihar News: पुलिस गश्ती की खुली पोल, एसपी ने एक दर्जन थानेदारों से पूछा शो कॉज, मचा हड़कंप

Bihar News: पुलिस गश्ती की खुली पोल, एसपी ने एक दर्जन थानेदारों से पूछा शो कॉज, मचा हड़कंप

Bihar News: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समय से गश्ती पर नहीं निकालने वाले व समय से पहले गस्ती से वापस आने वाले पदाधिकारियो का वेतन को स्थगित किया है ।वहीं गश्ती पर बिलंब से निकालने वाले थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग की है.एसपी ने जिला के सभी थानों की गश्ती की निगरानी थाने की गाड़ी में लगे जीपीएस से किया  है. जीपीएस जांच में एक दर्जन थाना द्वारा गश्ती पर एक से डेढ़ घंटा लेट से निकला गया है. गश्ती निर्धारित समय मे निकलने व समय से पहले वापस होने पर एसपी द्वारा किये गए कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं एसपी ने प्रातः,दिवा व संध्या गस्ती में लापरवाही को लेकर  नगर थाना,हरसिद्धि,रघुनाथपुर, आदापुर,महुअवा,नकरदेई,ढाका, पहाड़पुर ,फेनहारा,छतौनी थाना के थानेदार से शो कॉज किया है.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दिवा ,संध्या व रात्रि गश्ती में लापरवाही करने वाले एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए थानेदार से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।एसपी की कार्रवाई से गश्ती में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी में हड़कंप मचा हुआ है.प्रातः गस्ती में नगर थाना 30 मिनट, हरसिद्धि थाना आधा घंटा,दिवा गस्ती में रघुनाथपुर 1.50 घंटा,आदापुर 50 मिनट,महुअवा 35 मिनट,नकरदेई 25 मिनट,ढाका 35 मिनट व पहाड़पुर 50 मिनट लेट से गस्ती निकाला गया।वही संध्या गस्ती में आदापुर 40 मिनट व फेनहारा 1.5 घंटा देरी से गस्ती निकाला गया ।वही रात्रि गस्ती मर हरसिद्धि 4 घंटा, आदापुर 55 मिनट लेट से गस्ती निकाला गया ।वही समय से पहले दिवा गस्ती से छतौनी थाना की गस्ती की गाड़ी 40 मिनट पहले ही वापस हो गयी ।वही संध्या में नगर थाना 50 मिनट,आदापुर 50 मिनट व महुअवा एक घण्टा पहले ही गस्ती से वापस हो गया ।वही रात्रि गस्ती में पहाड़पुर थाना एक घण्टा व ढाका थाना 4.5 घंटा पहले ही गस्ती से वापस हो गया .

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने नगर थाना,हरसिद्धि,रघुनाथपुर, आदापुर,महुअवा,नकरदेई,ढाका, पहाड़पुर ,फेनहारा,छतौनी थाना के थानेदार से समय से गस्ती नही निकलने व समय से पहले गस्ती वापस करने को लेकर शो कॉज किया है ।वही गस्ती टीम में शामिल पदाधिकारियो का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।गस्ती में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks