Bihar news: शिक्षा विभाग का नया पत्र सभी निजी स्कूलों तक पहुंचा, मिल गई फाइनल वार्निंग....सुधार नहीं किया तो सीधे एक्शन

Bihar news: शिक्षा विभाग का नया पत्र सभी निजी स्कूलों तक पहुंचा, मिल गई फाइनल वार्निंग....सुधार नहीं किया तो सीधे एक्शन

Patna: शिक्षा विभाग का नया आदेश आया है. यह आदेश ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट कराने को लेकर है. शिथिलता बरत रहे निजी विद्यालयों के प्रति शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. शिक्षा विभाग ने नए आदेश में सभी निजी स्कूलों से कहा है कि जिन्होंने बिना आधार के ही बच्चों के नाम पोर्टल पर अपडेट किए हैं, वे एक सप्ताह के अंदर आधार के साथ अपडेट कर दें। पोर्टल पर आधार अपडेट करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है। ऐसा नहीं करने वाले निजी स्कूल के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा. 

जिला शिक्षा कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ निजी विद्यालयों ने बिना आधार के ही नामांकित बच्चों के नाम पोर्टल पर अपडेट कर दिए हैं. यह आपत्तिजनक है. सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का आधार अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, सरकारी विद्यालयों के 95 प्रतिशत बच्चों के आधार अपडेट हो गए हैं. निजी विद्यालय इस मामले में शिथिल हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने आधार कार्ड बनाने के लिए पटना जिले में 46 केंद्र बनाए हैं। इनमें से 44 आधार केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य जारी है.

सरकार ने नया आधार कार्ड बनाने के लिए व्यवस्था बढ़ा दिया है. साथ ही विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाना है. जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा, वे योजनाओं से वंचित रह जाएंगे. 

Editor's Picks