BIHAR NEWS : संयुक्त अरब अमीरात में जहाज में आग लगने से नाविक की हुई मौत, 25 दिन बाद वैशाली पहुंचा शव, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : संयुक्त अरब अमीरात में जहाज में आग लगने से नाविक की हुई मौत, 25 दिन बाद वैशाली पहुंचा शव, परिजनों में मचा कोहराम

VAISHALI : संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह बंदरगाह के बाहरी लंगरगाह पर खड़े एक जहाज में आग लगने की घटना में बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले एक नाविक की मौत हो गई। नाविक की मौत के 25 दिन बाद आज उसका शव उसके पैतृक गांव पहुंचा।

शव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया। मृतक नाविक वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मिश्रौलिया गांव निवासी निर्मल मिश्रा का पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है। मृतक नाभिक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नाविक की शादी 3 साल पहले हुई थी। उसे अभी तक कोई संतान नहीं था। भारतीय राष्ट्रीय नाविक संघ ने जहाज के अधिकारियों से दुर्घटना के कारण का पूरा खुलासा करने की मांग की है। मृतक का अंतिम संस्कार हाजीपुर के कोहरा घाट पर किया गया है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks