BIHAR NEWS: मानवता शर्मसार! नाले में मिला नवजात का शव, विचलित कर देंगी तस्वीरें

SHEOHAR: मां-बाप के लिए बच्चे दुनिया की सबसे अनमोल अमानत होती है। कई निःसंतान दंपति सालों तक बच्चों के लिए मन्नतें मांगते हैं, मगर उनकी मुराद पूरी नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ कुछ निर्दयी और बेरहम लोग ऐसे भी हैं, जो बच्चे को इस दुनिया में आते ही मार देते हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है शिवहर से, जहां लोगों को नाले से नवजात का शव मिला है।

दरअसल शिवहर नगर में प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के पास नाले की सफाई की जा रही थी। इसी सफाई के दौरान सफाईकर्मी के फावड़े में नवजात का शव फंस गया। जब कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला तो वह मृत था। फिलहाल नवजात शिशु की पहचान नहीं हो सकी हैं। अब सवाल उठता हैं कि यह किसने किया है। 

इस मामले में सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।