मजबूत और भरोसेमंद नेतृत्व से भारत ने रचा इतिहास, भोला बाबू ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर बढ़ाया भरोसा

अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी को सराहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ करते इसे नए भारत की पहचान बताया.

Umesh Sharma alias Bhola Babu
Umesh Sharma alias Bhola Babu- फोटो : news4nation

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का शौर्य और पराक्रम नए भारत की पहचान बना है. भारत को आघात पहुँचाने वालों को अब भारत उनके घर में घुसकर मारता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ताकतवर और उभरते भारत की पहचान है. ये बातें मंगलवार को अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कही. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की स्वर्णिम उपलब्धि बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की धरती से देश के लोगों से आतंक के खिलाफ जो वादा किया था उसे सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उन्हें सबक सिखाकर पूरा किया है. आतंक अब भारत बर्दाश्त नहीं करता है बल्कि उन्हें ऐसे जवाब देता है दुश्मन की पीढियां याद रखती हैं. 


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हम घरों में घुसेंगे और मारेंगे. उन्होंने कहा है कि हम भागने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, फिर दुस्साहस दिखाया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश। भोला बाबू ने कहा कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके हैं कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था - "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं". आज भारत वही कर रहा है. 


भोला बाबू ने कहा कि भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी जो आतंक को पोषित करते हैं. भारत के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. भारत के लोगों को धर्म के नाम पर बाँटकर यहां साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने की साजिश करता है. लेकिन हमारी सेना इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है कि वे बिलबिलाते हुए दुनिया से गुहार लगाने लगे कि हमें नेस्तानाबूद होने से बचाएं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सबूत दिखाकर पूरी दुनिया को ढंके की चोट पर कहा है कि हम पाकिस्तान को सबसे बड़ा आघात पहुंचा चुके हैं. 

Nsmch
NIHER


उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा कि जब देश में मजबूत और भरोसेमंद नेतृत्व हो तब दुश्मन देश कभी भी हमारे खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश नहीं करेगा. पीएम मोदी के रूप में आज भारत के पास वैसा ही दृढ संकल्पित नेतृत्व है जो गोली का जवाब गोला से देने के लिए सेना को स्पष्ट संदेस दे चुके हैं.