BIHAR NEWS : मोतिहारी में परीक्षा मूल्यांकन केंद्र पर प्रश्नों के उत्तर नहीं बता सके शिक्षक, गड़बड़ी देखकर भौचक्क रह गए बीडीओ, साथ शिक्षकों के वेतन पर लगायी रोक

कॉपी की जांच में गड़बड़ी

MOTIHARI : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के प्रभार वाले जिला में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन में सहायक परीक्षक व वीक्षक गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे। औचक निरीक्षण में मूल्यांकन केंद्र की हाल देखकर बीडीओ भी भौचक्क रह गए। शिक्षा विभाग के गाइडलाइन को ताक पर रखकर शिक्षक बिना उत्तर पुस्तिका जांच के ही अपने मन से उत्तर पुस्तिका सीट पर नम्बर चढ़ा रहे थे। सबसे रोचक तो यह था कि परीक्षा की कॉपी जांच कर रहे शिक्षक से उत्तरपुस्तिका में अंकित प्रश्नों का उत्तर बीडीओ द्वारा पूछे जाने पर किसी प्रश्न का उत्तर उनके द्वारा सही नही बताया गया। अब बड़ा सवाल उठता है कि जब शिक्षक को ही प्रश्न का उत्तर मालूम नही था तो छात्रों का कॉपी कैसे चेक कर रहे है। मूल्यांकन केंद्र पर कुछ शिक्षक कॉपी चेक करने के जगह पर मोबाइल प्रयोग करने में जुटे थे। मामला मोतिहारी जिला के अरेराज प्रखंड के रढिया संकुल के अर्ध वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन केंद्र का बताया जा रहा है। अरेराज बीडीओ ने दो सहायक परीक्षक सहित 7 शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए करवाई को लेकर स्पष्टीकरण की मांग किया है। बीडीओ के निरीक्षण के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल शिक्षा विभाग के सख्त गाइडलाइन के बाद रढिया संकुल में हो रहे अर्ध वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन कार्य मे भारी अनियमितता पायी गयी। जिस शिक्षक को परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का उत्तर ही नही मालूम है उन शिक्षक के जिम्मे अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी जांच का जिम्मा मिला है। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है। यह हम नही कह रहे है। यह अरेराज बीडीओ के मूल्यांकन केंद्र के औचक निरीक्षण के बाद हुए खुलासा में सामने आया है। अरेराज बीडीओ के मूल्यांकन केंद्र निरीक्षण के क्रम में विभागीय गाइडलाइन को ताक पर रखकर अपने ही विद्यालय की कॉपी शिक्षकों द्वारा जांच किया जा रहा था। एक ही प्रश्न के एक समान उतर के बाद भी अलग अलग नम्बर दिया गया था। वही जांच कर्ता के बिना हस्ताक्षर व उत्तरपुस्तिका जांच के ही मार्क्स अंकित किया जा रहा था।

सबसे रोचक बात यह की वीक्षक द्वारा  उत्तरपुस्तिका में अंकित किसी भी प्रश्न का सही जवाब नही दिया गया। बीडीओ आदित्य दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को रढिया सीआरसी परीक्षा मूल्यांकन केंद्र  का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परीक्षा मुल्यांकन केंद्र पर भारी कुव्यवस्था पायी गयी। सहायक परीक्षक सह उ0 म0 वी0 कोहरा टोला शिक्षक बेदप्रकाश शर्मा मूल्यांकन केंद्र से एक घंटे फरार मिले। वही जांच में उनके द्वारा अपने ही विद्यालय का मार्क्स अंक पत्र पर लिखा जा रहा था। बिना उतर पुस्तिका जांच के ही अंक प्रपत्र पर मार्क्स चढ़ाया गया था। सहायक परीक्षक अभिषेक राज रंजन द्वारा अपने ही विद्यालय के उत्तर पुस्तिका की जांच किया जा रहा था। एक ही सवाल के एक ही उतर पर अलग अलग छात्रों को अलग अलग अंक दिया गया था। उत्तरपुस्तिका में अंकित किसी भी प्रश्न का सही जवाब नही दिया गया। जबकि इनके द्वारा ही कॉपी की जांच किया जा रहा था। वही वीक्षक हामिद इकबाल, संयोग कुमार, राजकिशोर गुप्ता, मनीष कुमार व कुमारी पिंकी द्वारा मूल्यांकन कक्ष में वीक्षण कार्य के दौरान मोबाइल का उपयोग सहित कई अनियमितता पायी गयी। 

अरेराज बीडीओ आदित्य दीक्षित द्वारा सभी सातों शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए कार्रवाई को लेकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। सभी वीक्षकों से मूल्यांकन कार्य के प्रति संवेदनहीनता, अनुशासनहीनता, वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना को लेकर जवाब तलब किया गया है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks