Bihar news: वाह रे शराबबंदी! अपर थाना अध्यक्ष छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

Bihar news: वाह रे शराबबंदी! अपर थाना अध्यक्ष छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

Motihari: वाह रे शराबबंदी ।नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष का जाम छलकाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।वाइरल वीडियो में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते टेबल पर शराब की बोतल रखकर हाथ मे शराब की पैग लिए स्पष्ट दिख रहे  ।

वीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया निलंबित ।वही एसडीपीओ रक्सौल को दिया जांच का निर्देश ।वाइरल वीडियो में दिख रहे सख्त नकरदेई थाना के अपर थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव बताये जा रहे है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया तत्काल प्रभाव से अपर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।वही रक्सौल डीएसपी से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मंगा गया है।जांच रिपोर्ट के बाद अग्रतर करवाई किया जाएगा।

बता दें बिहार सरकार की ओर से शराबबंदी को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, इन 8 सालों में कुल 12,79,387 लोगों को शराबबंदी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसमें मद्य निषेध विभाग ने 5,43,326 और पुलिस विभाग ने 7,36,061 गिरफ्तारियां की हैं. इसके अलावा, शराबबंदी कानून के उल्लंघन से जुड़े 8,43,907 मामले भी दर्ज किए गए हैं. इनमें से 3,70,814 मामले मद्य निषेध विभाग और 4,73,093 मामले पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए हैं.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार





Editor's Picks