BIHAR POLICE : जमुई के नए एसपी चंद्र प्रकाश की दरियादिली, दर्जनों फरियादियों को देख खड़े खड़े लगा दिया जनता दरबार

BIHAR POLICE : जमुई के नए एसपी चंद्र प्रकाश की दरियादिली, दर्जनों फरियादियों को देख खड़े खड़े लगा दिया जनता दरबार

JAMUI : जमुई के नए एसपी चंद्र प्रकाश का आज एक अलग अंदाज देखने को मिला। जब एसपी अपने कार्यालय से निकलकर बाहर खड़े अपनी गाड़ी को ओर जाने लगे।  तभी कुछ बुजुर्ग फरियादियों को देख यकायक रुक गए। उन्होंने आए फरियादियों से पूछा क्या समस्या है आपलोगो की। फिर क्या था सारे फरियादी कतारबद्ध होकर बारी बारी से अपनी पीड़ा सुनाने लगे।

इस दौरान एसपी चंद्र प्रकाश ने भी खड़े खड़े बारी बारी से सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना। सभी फरियादियों के आवेदनों को खुद पढ़ा और सभी आवेदनों पर कुछ लिखते भी नजर आए। आपको पता हो की आईपीएस चंद्र प्रकाश ने अभी कुछ दिनों पहले ही जमुई पुलिस कप्तान की कमान संभाली है। जनता से मिलने के इस तरीके की लोग खूब तारीफ कर रहे है। 

जमुई के पूर्व एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने भी जिले में अपने कार्यों को लेकर खूब तारीफे बटोर चुके है। उनका भी जनता से मिलने का तरीका अलग था और अब नए एसपी चंद्र प्रकाश भी उसी रास्ते पर है। जनता की समस्याओं को लेकर इनकी सादगी देखकर जनता दंग है। एसपी की ऐसी कार्यप्रणाली की जमुई शहर में भी खूब चर्चा हो रही है।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks