Bihar Politics: 'बेशर्म लोग हैं तेजस्वी यादव', बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बिगड़े बोल, राजद को बताया बेशर्म पार्टी

Bihar Politics: 'बेशर्म लोग हैं तेजस्वी यादव', बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बिगड़े बोल, राजद को बताया बेशर्म पार्टी

Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। सभी नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बिहार के नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बेशर्म कहा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव बेशर्म लोग हैं। वहीं अब दिलीप जायसवाल का यह विवादित बयान सियासी भूचाल ला सकता है। 

बिहार दौरे पर नड्डा

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा की पटना एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचे। इसी दौरान दिलीप जायसवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जेपी नड्डा बिहार दौरे पर किस कारण आ रहे हैं। 

बिहार में बीजेपी के अब तक 40 लाख सदस्य बने

दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार में बीजेपी की सदस्यता ऑनलाइन 25 लाख पार हो गई है तो वहीं मैनुअल सदस्यता 14 लाख पार कर गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बिहार में बीजेपी के 40 लाख सदस्य बने हैं। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा आज  बिहार में नए सदस्यों को धन्यवाद देंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि नड्डा बिहार के दिव्यांग भाई ने पैरालंपिक में जो इंटरनेशलन और नेशलन मेडल जीता है उनको सम्मानित किया जाएगा। 


बेशर्म हैं तेजस्वी यादव

वहीं इस दौरान जब दिलीप जायसवाल से पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को लेकर ट्विट किया है जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि "डेढ़ साल कहां थे, जब वो सत्ता में थे तब स्मार्ट मीटर नहीं था क्या? ये लोग बेशर्म हैं, सत्ता में रहते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं और सत्ता से हटते हैं तो सब याद आ जाता है इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है"।

स्मार्ट मीटर को लेकर राजद का आंदोलन

बता दें कि, तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को स्मार्ट चीटर बताय है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है। स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी एवं बिजली के बढ़ते बिलों के खिलाफ 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा। वहीं अब इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान दिया है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks