BIHAR POLITICS:जदयू-भाजपा में भिड़ंत,दोनो दल के विधायक हुए आमने सामने,ठोकी ताल, सर्टिफिकेट मत बांटिए,महंगा पड़ेगा..
Bhagalpur: बिहार में अगले साल चुनाव है. तमाम पार्टियां चुनावी मोड में आने लगी हैं. ऐसे में एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एनडीए के दो विधायकों में जुबानी जंग चरम पर पहुंच गया है. बिहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल की अदावत किसी से छिपी नहीं है. जदयू विधायक गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र के खिलाफ बयान दिया था अब विधायक शैलेंद्र ने गोपाल मंडल पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल परिस्थिति और मजबूरी के विधायक हैं। इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि वो सुर्खियों में रहने के लिए कुछ से कुछ बोलते है मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी वह नहीं छोड़ते हैं। जनता हमको सर्टिफिकेट देगी गोपाल मंडल हमको सर्टिफिकेट देने वाले कौन होते हैं। इनका जनाधार खिसक गया है थोथी दलील देते हैं। गलत बात वह फैलाये है मानहानि का मामला बनता है। मुख्यमंत्री जी को हम बताएंगे की गोपाल मंडल जातीय विद्वेष फैलाना चाहते हैं।
विधायक शैलेंद्र ने गोपाल मंडल को हम खुली चेतावनी दे दी है उन्होंने कहा कि वह हमें अन्य नेता जैसा न समझे। उन्होंने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है गोपालपुर में बांध टूट गया वह देखने तक नहीं गए। कहते है कि नीतीश जी का बदनामी हो रहा बदनाम तो नीतीश जी को वही कर रहे हैं। अतिपिछड़ा का नेता बुलो मंडल है गोपाल मंडल नहीं है। इंजीनियर शैलेन्द्र पर इस तरह अपराधिक बात हुई है लोगों में आक्रोश है। जातीय विद्वेष फैंला रहे हैं यह आपराधिक मामला है। इनपर सैकड़ों केस होंगे।
बता दें कि बीते दिनों बिहपुर विधानसभा अंतर्गत महादेव में स्लुइस गेट क्षतिग्रस्त हुआ था वहां विधायक गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र को बैकवर्ड फॉरवर्ड करने वाला साथ ही कई विरोधित बयान दिए जिसके बाद अब दोनों विधायक में आपसी द्वंद शुरू हो चुका है।
रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप